#घुग्घुस : मंगलवार 22 अगस्त की सुबह #घुग्घुस पुलिस स्टेशन द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया गया. जनता कॉन्वेट घुग्घुस स्कूल के विद्यार्थियों को थाने में तिरंगे झंडे दिये गये. चंद्रपुर पुलिस बैंड ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया. मेरी माटी मेरा देश के तहत घुग्घुस पुलिस स्टेशन से रैली निकाला गया. बैंक ऑफ इंडिया, गांधी चौक, नगर परिषद कार्यालय, पुलिस स्टेशन और छत्रपति शिवाजी चौक पर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी. रैली छत्रपति शिवाजी चौक पर समाप्त हुआ.
रैली में थानेदार आसिफराजा शेख, पूर्व जिप. API प्रशांत साखरे, सुहास विधाते, दिनेश वाकडे, गजानन झाडे, सामाजिक कार्यकर्ता इबाद्दुल सिद्दीकी, जनता कॉन्व्हेट घुग्घुस स्कूल के विनय बोढे, कीर्ती खैरे, निशा रामटेके, स्वाती बुच्चे, सुनंदा बावणे, मीनाक्षी ठोंबरे, शिवानी पुनगंटी, जमुना मादरवार, धनलक्ष्मी पांडे और बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया.