घुग्घुस : शहर में अवैध रूपों से वसूली करने वाले अब सावधान रहें. अमराई वार्ड में उड़िया समाज के नाम और तुलसी वृंदावन के नाम से, जो अवैध संग्रह एकत्र कर रहे है. इस विषय में स्थायी उड़िया वासियों में बहुत गुस्सा है. इसे अब बंद कर दिया जाना चाहिए. क्यों की कुछ लोग शहर जनप्रतिनिधि, जिला शहर जनप्रतिनिधि और अन्य से बीमारी, भगवान, समाज कार्य के नाम से जो अवैध वसूली किया जा रहा है उस पर प्रतिबंध लगाने की मांग स्थानीय उड़िया समाज के नागरिक कर रहे है.
घुग्घुस ग्राम पंचायत के पूर्व सदस्य गणेश उइके की मानेतो घुग्घुस में 1910 से उड़िया समाज के गांव में रहते है .वे बले ही पीड़ित है. लेकिन इन का अधिकार कोई नही छीन सकता है. जो व्यक्ति इनके नाम पर गुमराह कर रहा है वह गलत है. इस पर अंकुश लगाया जाना चाहिए.
पुष्पा बाग की माने वह 40 साल से उड़िया मोहल्ले में रह रहे हैं. लेकिन कुछ लोग समाज के नाम से अवैध रूप से वसूली कर रहे है. इस अवैध वसूली को दो से चार साल होते रहे हैं. उसका इसाब दिया जाना चाहिए. भगवान, बीमार, कैंसर, विधायक साहित्य से जो मांग कर रहे हैं. उन पर तुरंत एक लगाम लगानी चाहिए.
विनोदी बाग ने कहा कि तुलसी वृंदावन नाम का रुपया किसी को नहीं देना चाहिए और व्यर्थ में पैसा खर्च नही करना चाहिए. क्यों की कुछ लोग संस्था बाना कर अवैध वसूली कर रहे है? उन पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए.
इस समय तुलसी वृंदावन माता मंदिर में बनीता सेनापति, आशा दुर्गा, शांति पाल, केता श्रीवास, कुनी कोलुगुरु, अनिता बाग, विधि बाग, केसवती बाग, गीता बाग, बनो भाग, वनिता नाईक, नीला सेनापति आधी मौजूद थे.