घुग्घुस : एसटी निगम के संभागीय परिवहन अधिकारी पुरूषोत्तम व्यवहारे, यातायात अधीक्षक गोमासे की उपस्थिति में गुरुवार 9 मई को घुग्घुस वणी मार्ग पर फ्लाईओवर निर्माण स्थल का बस चलाकर निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण पूरा होते ही घुग्घुस वणी बस सेवा नियमित रूप से शुरू हो जायेगी. जिससे नागरिकों के साथ विद्यार्थियों को भी राहत मिलेगी. घुग्घुस वणी मार्ग पर एसटी बस पिछले एक से डेढ़ साल से बंद है. इससे स्कूली छात्र-छात्राओं, वरिष्ठ नागरिकों, बीमार मरीजों, छोटे व्यवसायियों, सब्जी विक्रेताओं, दैनिक यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है.
इस संबंध में पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार के अथक प्रयास और यवतमाल जि.प के पूर्व सदस्य विजय पिदुरकर के अथक प्रयास और भाजपा जिला महासचिव विवेक बोढे के प्रयासों से बस सेवा शुरू की जाएगी.
इस अवसर पर पूर्व जि.प सदस्य विजय पिदुरकर, भाजपा जिला महासचिव विवेक बोढे, भाजपा जिला सचिव विनोद चौधरी, भाजपा के शाम आगदारी उपस्थित थे.