घुग्घुस : वेकोली वणी क्षेत्र की राजीव रतन केंद्रीय चिकित्सालय में कार्यरत डेंटिस्ट डॉक्टर का अपना मनमाना कार्य शुरू है? डेंटिस्ट नियमित कार्य समय के बाद अपने कार्य क्षेत्र में पोहोचने और समय से पहले चले जाना, पिछले 4-5 सालों से डॉक्टर का कोई केबिन नहीं होना, इन को कार्य के लिए लगने वाले डेंटल चेयर और जरूरी समान (लाखों रुपए) आज की तारिक तक इंस्टॉल नही करना और स्टोर में पढ़े पढ़े धूल खाना इन दिनों चर्चा में है.
सूत्रों के अनुसार Dr. डेंटिस्ट के कार्य पद पर रहकर लाखों रुपए की तनख्वा पिछले कुछ सालों से ले रहें हैं. परंतु दांतों के मरीजों को बाहर के हॉस्पिटलों में रेफर किया जा रहा है. जिस से वेकोली को रेंबरस्मेंट के नाम पर लाखों रुपए का भुगतान करना पड़ रहा है.
अब तक डेंटिस्ट Dr. ने कितने दांत के मरीजों का इलाज किया है. उसका सम्पूर्ण जानकारी अधिकारी लिया जाएं. ऐसी मांग अब नागरिकों द्वारा की जा रही है.