घाटों पर उमड़े श्रद्धालु-36 घंटे का अनुष्ठान पूरा
माजरी (चंद्रपुर) : चार दिवसीय महापर्व छठ का समापन सोमवार के तड़के उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ हो गया. इस दौरान घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. रविवार की शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया था. उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही महापर्व छठ का समापन हो गया. तड़के सुबह ही माजरी, बद्रावती, चंद्रपुर, बल्लारशाह, घुग्घुस, नकोडा और अन्य घाटों पर छठ व्रती पहुंचने लगे और पूरे विधिवत तरीके से उगते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. जिसके बाद चार दिवसीय छठ महापर्व पूरा हुआ. इस दौरान घाटों पूरी रात रोशनी और रहने की व्यवस्था की गई. घाटों पर श्रद्धालु की भारी भीड़ उमड़ी. बांस की टोकरी में मौसमी फल, ठेकुआ, और पूजा का सामान सजाया गया. छठ गीतों के साथ घाट भी छठ की छटा से दमक रहे थे. इस दौरान श्रद्धालुओं ने घाटों पर आस्था की डुबकी भी लगाई. छठ व्रतियों को किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए प्रशासन द्वारा घाटों पर व्यवस्था की गई थी. माजरी के सिरना और वर्धा नदी पर घाटों पर सैकड़ो श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया गया. इस दौरान व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है. इससे पहले रविवार शाम को व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. सभी घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास आज उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पारण के साथ पूरा हो गया. भगवान भास्कर की उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ पूरे चंद्रपुर जिले में शांति और श्रद्धा के साथ सुबह के उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया. छठ महापर्व को लेकर बीते 4 दिनों तक चंद्रपुर जिले में भक्ति का माहौल बना रहा.