घुग्घुस : वेस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड कंपनी द्वारा कामगार तथा कामगार परिवार और अन्य के लिए बनाई गई राजीव रतन केंद्रीय चिकित्सालय में चंद्रपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक किशोर जोर्गेवार ने अचानक ओपोचैरिक भेट दिया और चिकित्सालय का निरीक्षण किया. जिसमे चिकित्सालय में चल रही कई सारे खामियों का वेकोली के अधिकारियों को अवगत कराया और मरीजों के हितमे कैंप, माशिनारिस शुरू करने के निर्देश दिए. साथ ही चिकित्सालय को फंड उपलब्ध करने का आश्वासन दिया.

वेकोली वणी क्षेत्र में स्थित वीआईपी गेस्ट हाउस में वेकोली के सिविल इंजीनियर, पर्सनल मैनेजर, सब एरिया मैनेजर, नगर परिषद कार्यालय के मुख्याधिकारी, MSEB, नायब तहसील कार्यालय के मंडल अधिकारी, पटवारी और अन्य अधिकारियों के साथ वेकोली की कॉलोनी में फैली हुई गंदगी को साफ करने, पीने के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने, आर आर चौक पुल निर्माण में चल रही अव्यवस्था के विषय में भी संबंधित अधिकारी को निर्देश जारी करने को कहा गाया. जिससे आने जाने पब्लिक को असुविधा न हो, इन सभी समस्याओं की निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को एक महीने के अंदर निराकरण किया जाएं ऐसा निर्देश विधायक किशोर जोर्गेवार द्वारा दिया गाय.
